Search
Close this search box.

गिरिडीह:-लापता छात्र का सुराग नहीं मिलने से आजसू पार्टी ने किया बंद का ऐलान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

विगत 5 दिनों से लापता है छात्र!

डुमरी प्रखंड के इसरी बाज़ार निवासी लालेश्वर यादव के पुत्र आर्यन कुमार दिनाँक 15-01-2021 से लापता हैं। जिसका सुराग अभी तक नही मिल पाया है ।वहीं खोजबीन करने में पुलिस उदासीनता बरत रही है।उक्त घटना के विरोध में आजसू पार्टी डुमरी प्रखंड कमिटी के द्वारा इसरी डुमरी बंद का आह्वान किया गया ।जिसका नेतृत्व डुमरी की लोकप्रिय प्रमुख सह डुमरी विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी के द्वारा किया गया।आजसू पार्टी डुमरी प्रखंड कमिटी ओर से इसरी डुमरी के सभी व्यवसायियों की दुकानें दिन भर बंद रही। डुमरी प्रमुख ने बताया कि डुमरी के आर्यन कुमार पांच दिन से लापता हैं अभी तक कहीं किसी तरह का पुलिस प्रशासन के द्वारा ना सुराग मिला है। जिसके विरोध में आज हमलोग इसरी डुमरी के सभी व्यवसायियों प्रतिष्ठान को बंद किए हैं इस बंदे को सभी लोग सफल बनाएं यही आप लोग से विनती है आज मेरा बेटा कल आपका बेटा के साथ घटना घट शक्ति है किसी बेटे के साथ घटना घट सकती है इस तरह से पुलिस प्रशासन लापरवाही बरत रही है। जिसको लेकर आज हम लोग बंदी किए है। इस कार्यक्रम में अनुमंडल प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष छक्कन महतो, ऊपरघाट जिला परिषद सदस्य टिकट कुमार महतो, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष काशी महतो,प्रखंड सचिव धर्मेंद्र यादव, छात्र नेता सतीश कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष दुलारचंद महतो, डॉ चूरामन महतो, सूरज कुमार, सदिर अंसारी, पप्पू महतो, छोटू कुमार, संतोष कुमार, पिंटू कुमार,किशोर कुमार,दीपक कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें