प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय में हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर पुलिस ने ढोल बजाकर इश्तिहार चिपकाया है। दरअसल 11 मार्च 2020 होली की रात तीन बदमाशों ने चापाकल मिस्त्री 26 वर्षीय राजेश सहनी की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में सोनू कुमार, शिवम कुमार जेल में बंद हैं जबकि तीसरा आरोपी प्रियम कुमार फरार चल रहा था। लोहिया नगर थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आज लोहिया नगर स्थित प्रियम कुमार के घर पर ढोलक बजाकर इश्तेहार चिपकाए। जांच अधिकारी ने बताया कि हत्या के मामले में फरार रहने के कारण कोर्ट के आदेश पर इश्तेहार चिपकाया और अगर इसके बाद भी आरोपी सरेंडर नहीं करेगा तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।