संतोष पांडे
बाइक सवार पुत्र की मौत पिता गंभीर रूप से घायल!
बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर!
किऊल रेलवे स्टेशन पर सफाई का काम करता था घायल संजय दास!
लखीसराय जिले के
सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र स्थित चलानिया गांव के समीप NH80 सड़क पर हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। सड़क हादसे का शिकार हुए बाइक सवार पिता पुत्र हैं।जिसमें पुत्र की मौत हो गई एवं पिता गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार कजरा थाना क्षेत्र के लखना गांव निवासी 45 वर्षीय संजय दास अपने 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर किऊल स्टेशन पर ड्यूटी के लिए आ रहे थे। संजय दास किऊल स्टेशन पर सफाई कर्मी का काम करते हैं। आम दिनों की तरह ही अपने पुत्र के सहयोग से बाइक पर सवार होकर स्टेशन पर ड्यूटी के लिए ही निकले थे।जहां चलानिया गांव के समीप लखीसराय की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें ठोकर मार दिया।और वे गिर पड़े।सूर्यगढ़ा पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया एवं दूसरे को गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पिक अप की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार पुत्र का दाया पैर घुटना के नीचे से कटकर अलग हो गया। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक निशांत कुमार निराला ने बताया कि सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही सोनू की मौत हो चुकी थी। जबकि उनके पिता संजय दास का एक पैर पूरी तरह फैक्चर हो गया है और उनका हाइड्रोसील भी फट गया है।