Search
Close this search box.

गिरिडीह:-रोटरी कपल द्वारा सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में किया गया रक्तदान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

गिरिडीह रोटरी कपल के द्वारा गिरिडीह सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस ब्लड डोनेशन में 20 यूनिट रक्त संग्रह संस्थान के सदस्यों द्वारा किया गया।
शिविर में सर्व प्रथम रक्तदान हर्षजित जैन ने अपने कीमती ब्लड का दान देकर किया। मौके पर इस रक्तदान शिविर के अध्यक्ष रोटेरियन तनवीर अहमद ने कहा कि गिरिडीह रोटरी कप्पल के द्वारा निरंतर कई समाजिक कार्य किये जा रहे हैं।
इसी के तहत आज रोटरी कपल की और से रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया। यह रक्त देश के जवान, गरीब,मजबूर और जरूरतमंद लोगों को जीवन प्रदान करेगी। इस अवसर पर रोटरी कप्पल के अध्यक्ष शीतल गौरिसरिया,वैभव शाहाबादी, निखिल डोकानिया,सिद्धार्थ जैन,सिद्धार्थ गौरिसरिया, शीतल,अंशुल तुलस्यान, पलक तुलस्यान, तरणजीत सलूजा,गुरविंदर सलूजा आदि संस्था के कई सदस्य मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें