नवादा:-कोविड वैक्सीन पहुंचा नालंदा, कोल्ड चैन रूम में सुरक्षित!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनील शर्मा की रिपोर्ट :

16 जनवरी से होगा टीकाकरण !

कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार की देर शाम कोविड वैक्सीन की पहली खेप नवादा पहुंच गया है। सदर अस्पताल पहुंची वैक्सीन को कोल्ड चेन रूम में पूरी सुरक्षा के साथ रखा गया है। बुधवार को पटना से नालंदा जिला वैक्सीन पहुंचने के बाद उसे पुलिस सुरक्षा में स्कॉट कर सदर अस्पताल लाया गया। नवादा को पहली खेप में 10560 भाईल मिला है। जिसमें 10560 लोगों को वैक्सीनेशन किया जायगा। यहां बता दें कि नवादा जिले में कुल 9 स्थानों पर 16 जनवरी वैक्सीनेशन का कार्य शुरू होगा। जिसमें सदर अस्पताल, अकबरपुर पीएचसी, हिसुआ पीएचसी, नारदीगंज पीएचसी, नरहट पीएचसी, पकरीबरावां पीएचसी, रजौली पीएचसी तथा सिरदला पीएचसी के अलावा जिला मुख्यालय के एक प्राइवेट स्वास्थ्य केन्द्र विवेक नर्सिंग होम में लोगों को वैक्सीनेशन किया जाना है। भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिस लाभार्थी को पहली बार कोविड का टीका दिया जायगा, उसी लाभार्थी को दुबारा 28 दिनों के अंतराल पर वही टीका दिया जाना है। 28 दिनों तक टीके का संरक्षण एवं उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।

Leave a Comment

और पढ़ें