रिपोर्ट: विलियम जेकब
जमुआ प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी।
मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया,सहायक अभियंता,कनीय अभियंता,पंचायत सचिव,जन सेवक,रोजगार सेवक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में बीडीओ कर्मकार ने विकास योजनाओ को गति देने पर बल दिया। मौके पर आम बागवानी के रख रखाव एवं नियमित रूप से पानी का पटवन,पौधा में बांस का ठेशा लगाना,बागवानी के चारों दिशाओं में बांस का गैबीयन लगवाने आदि का निर्देश दिया गया,वहीं मनरेगा में सभी संचालित योजनाओं का अभिलेख अपडेट करने, योजना स्थल पर सीआइबी बोर्ड एवं आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध रखने,बागवानी की योजनाओ में सिचाई का साधन नही रहने की स्थिति में सिचाई कूप को प्रशासनिक देते हुए शीघ्र कार्य प्रारंभ करवाने,पंचायतों में कार्यरत सभी मजदूरों का जॉब कर अपडेट करने आदि का निर्देश दिया गया।वहीं बीडीओ कर्मकार ने संबंधित मुखिया एवं अन्य कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी पंचायत सचिवालय को नियमित रूप से खोला जाय एवं ग्रामीणों के सारी समस्याओं का समाधान पंचायत मुख्यालय में बैठ कर हल किया जाए।बीडीओ ने कहा कि पंचयत सचिवालय का सफल संचालन हेतु प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित पंचायत में उपस्थित लोगों एवं मजदूरों से संवाद किया जाएगा।कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एवं क्षेत्र भर्मण के दौरान अगर कोई पंचायत सचिवालय बंद पाया गया तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।मौके पर बीडीओ ने विकास में गति देने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया ।वहीं प्रधानमंत्री आवास में गति देने,मनरेगा में दो दिनों के अंदर फेज वन एवं आफ्टर का शत प्रतिशत जिओ टेग करने की बात कही गई।
मौके पर मुखिया महेंद्र यादव,चीना खान,रमेश कुशवाहा, दिनेश मंडल,रिंकू वर्मा,हनीफ अंसारी, विवेकानंद कुशवहा, कमरुद्दीन अंसारी, ओमप्रकाश महतो,मुस्लिम अंसारी, जलाल अंसारी, बिष्णु वर्मा सहित सभी मुखिया, पंचायत सचिव,जन सेवक,रोजगार सेवक जेई आदि उपस्थित थे।