Search
Close this search box.

बी पी एस सी प्रश्नपत्र लीक की सी बी आइ जांच कराने हेतु मशाल प्रदर्शन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनोज कुमार :-

  • बि पी एस सी प्रश्नपत्र लीक की सी बी आइ जांच कराने हेतु मशाल प्रदर्शन *
    67 वीं बी पी एस सी प्रश्नपत्र लीक की सी बी आई जांच कराने हेतु कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता स्थानीय टावर चौक पर अपने, अपने हाथो में मशाल लेकर प्रदर्शन किया।
    गया मशाल प्रदर्शन में शामिल अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह,बाबूलाल प्रसाद सिंह, शशिकांत सिन्हा, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया,अभिषेक श्रीवास्तव, सुनील कुमार राम, विनोद बनारसी, ललन दास, आदि ने कहा की राज्य के सबसे प्रतिष्ठित बि पी एस सी परीक्षा प्रश्नपत्र लीक होने से बिहार की छवि संपूर्ण देश में खराब हुई है, साथ ही साथ इस परीक्षा में शामिल हुए छह लाख परीक्षार्थी का आर्थिक एवम् मानसिक ह्रास हुआ है, जिसकी संतुष्टि तथा आगे इस प्रकार की वाक्या न हो इसके लिए मुख्य आरोपी शक्ति कुमार की स्थानीय शिक्षा एवम प्रशासनिक अधिकारियों तथा जदयू नेताओ से संबंध को उजागर कराने हेतु मामले की सी बी आइ जांच नितांत आवश्यक है।
    नेताओ ने कहा की स्थानीय स्तर पर शिक्षा एवम प्रशासनिक अधिकारियों के परीक्षा केंद्र बनाए जाने में भारी अनियमितता सामने आई है, तथा मुख्य आरोपी शक्ति कुमार का जदयू के वरिष्ठ नेताओ से संबंध की बाते भी सामने आई है।
    नेताओ ने कहा की सूबे के मुख्यमंत्री दिन, रात सुशासन एवम् कानून की राज की बाते करते है, इसलिए कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता ने उनसे बि पी एस सी प्रश्नपत्र लीक की सी बी आइ जांच कराने हेतु अनुशंसा कराने की मांग की है।
    नेताओ ने राज्य के छह लाख परीक्षार्थी से विनम्र निवेदन किया है कि आपलोग भी महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल एवम् मुख्यमंत्री को प्रश्नपत्र लीक की सी बी आई जांच कराने हेतु पोस्टकार्ड, पत्र, ई मेल आदि भेजे।

Leave a Comment

और पढ़ें