Search
Close this search box.

नालंदा:-पारण परेड समारोह आयोजित, पुलिस महानिदेशक ने लिया कार्यक्रम में भाग!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :

राजगीर के बिहार पुलिस अकादमी में परिवीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक 56 से 59 वें बैच का पारण परेड़ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल ने भाग लिया। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक को शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि आज के दिन 119 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक पास आउट हो रहे है, उनके और उनके परिवार के लिए आज महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक को भारत के संविधान और जनहित में कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक को बुनियादी चीज़ को नही भूलने और फिजिकल ट्रेंनिंग के साथ पढ़ाई बनाये रखे रखने की बात कही। समय के साथ पुलिसिंग में बदलाव हो रहा है। नए तकनीक से अपराध हो रहे है।उससे आपको निबटना है। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक को डीजीपी ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बीएमपी के पुलिस महानिदेशक आर एस भट्टी भी के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें