Search
Close this search box.

बेतिया:-कठईया विशुनपुरा के सिद्ध दुर्गा मंदिर पीठाधीश्वर के तेरहवीं पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जफीरुल हक की रिपोर्ट:

पश्चिमी चंपारण जिला के कठईया विशुनपुरा के प्रसिद्ध सिद्ध दुर्गा मंदिर के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 रामा बाबा के ब्रह्मलीन होने के पश्चात स्थानीय समाज व पीठाधीश्वर परिवार के सहयोग से तेरहवीं भंडारा का आयोजन किया गया। जहां जिले भर के संत समाज कि उपस्थिति आयोजन हुआ । उक्त मौके पर संत सनातन सेवा मंडल के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह अखड़ा परिषद् के सभापति स्वामी मुक्ति नाथ उर्फ अल्टर बाबा को स्थानीय मंडल व्यवस्थापक प्रभूदास बाबा, हलचल बाबा, सिंघासन बाबा द्वारा आमंत्रण किया गया, जहां मुक्ति नाथ बाबा ने बताया कि स्थानीय मंदिर के निर्माण में बाबा का काफी अहम योगदान रहा है उनकी कृतियों कि व्याख्या की जाए तो वो कम है उक्त भंडारे में पूजनीय रामा बाबा के याद में भंडारा किया जा रहा है इस भंडारे में उपस्थित सभी संतो का काफी स्नेह बाबा से रहा है आज उनकी चेतना पर हमे बड़ा दुख हो रहा है कि आज उनके न होने से संत समाज को काफी क्षति हुईं हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं कि जा सकती, संत समाज के लिए काफी योगदान रहता था कभी भी कहीं भी बाबा अपनी उपस्थिति किसी भी आयोजन में दर्ज कराते थे जो अतुलनीय है, आज उनके इस आयोजन में मंडल के चर्चित महात्माओं द्वारा भजन होना है, वही चर्चित बाबा रामवचन दास व्यास जी के भजनों को आनंद लेते हुए सभी संतो कि विदाई भी कि जाएगी, सभी संतो द्वारा बाबा श्री श्री 108 रामा बाबा के 25/12/2020 की ब्रह्मलीन समाधि शिलापीठ स्थल पर कि पूजन मंत्रोच्चार द्वारा करते हुए उन्हें पुष्प, माला अर्पण किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें