Search
Close this search box.

गिरिडीह:-कानूनी जागरूकता,साक्षरता सह श्रमिक निबंधन शिविर का आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:विलियम जेकब

झालसा रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के अध्यक्ष और झालसा के सचिव संदीप कुमार बर्तम के मार्गदर्शन में विधिक सहायता केन्द्र जमुआ प्रखंड के पोबी पंचायत अंतर्गत ग्राम चम्पादहा मदरसा परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कानूनी जागरूकता साक्षरता व श्रमिक निबंधन शिविर का आयोजन किया गया।वीएलई बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजना,कार्यक्रम व इनसे प्रदत लाभ की जानकारी देते हुए श्रमिकों का शत प्रतिशत निबंधन कराने के लिए उत्प्रेरित किये। मंच संचालन पीएलवी सुबोध कुमार साव ने किया । उन्होंने झालसा द्वारा क्रियान्वित भुखमरी ,कुपोषण से मुक्ति योजना ,निरोगी भवः के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत पांच लाख रुपए तक इलाज कराने का प्रावधान है।।पीएलवी सहदेव साव ने शिविर में उपस्थित लोगों को चेतना प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए कहा नशा करने से परिवार और आर्थिक स्थिति दयनीय हो जाती है।पीएलवी मुकेश वर्मा ने झालसा से संचालित आत्मनिर्भता प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया । शिविर में 18 से 55 आयुवर्ग के सैकड़ो श्रमिकों का झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत निबंधन हेतु प्रपत्र भरा गया । पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मो शाहिद अंसारी,भिखारी मियां, मो अकबर अंसारी,मो आफताब ने विचार ब्यक्त किये। शिविर में निबंधन कराने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। उक्त अवसर पर मो उस्मान अंसारी,मो गुलाम रसूल,सायरा बानो,जिब्राइल अंसारी,अर्जुन मियां, मो कलीम,मो रुस्तम सैकड़ो श्रमिक मौजूद थे।

Leave a Comment

और पढ़ें