समीर कुमार झा की रिपोर्ट :
बिजली विभाग के एसडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज ने अपने कार्यालय में सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश देते हुए कहा की राजस्व वसूली में तेजी लाए. एसडीओ ने कहा उपभोक्ताओ के द्वारा समय पर बिजली का बिल जमा नही किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा राजस्व वसूली में कमी आई है. एसडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य मे लापरवाही बिल्कुल बर्दास्त नही किया जाएगा. राजस्व वसूली में तेजी लाए. जो उपभोक्ता के पास दो माह से अधिक का बकाया बिल है उसका बिजली का कनेक्शन काट कर अग्रेतर कार्रवाई करें. जिन उपभोक्ता का पहले से बिजली का कनेक्शन कटा हुआ है और फिर भी चोंरी से बिजली का उपयोग कर रहे हैं तो वेसे उपभोक्ता पर एफआईआर दर्ज का एसडीओ ने सभी अधिकारियों का निर्देश दिया है. एसडीओ धीरेंद्र कुमार धीरज ने कहा 100% में मात्र 15% उपभोक्ता समय पर बिजली का बिल जमा कर रहे है जो बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा. जो उपभोक्ता बिजली का बिल स-समय जमा नही करते है उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा. उन्होंने कहा की दिसम्बर माह 113 वेसे उपभोक्ता का बिजली का कनेक्शन काट दिया गया जो समय पर बिजली का बिल जमा नही करते थे।