रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट:-
मोकामा के हाथीदह हमें राजेंद्र सेतु के समानांतर बन रहे मेगा रेल ब्रिज निर्माण में फिर अवरोध उतपन्न हो गया है,सैकड़ों की संख्या में किसान कार्यस्थल पर पहुंच गए और उचित मुआवजे की माँग कों लेकर काम रोक दिया, जिसके बाद मौके पर आला अधिकारी और पुलिस की भारी तैनाती देखी गई, किसानों को समझाने के लिए बाढ़ के अनुमंडल अधिकारी कुंदन कुमार और सहायक पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह के साथ कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे.अधिकारियो ने किसानों को उचित प्राधिकार में जाने कों कहा जबकी उचित प्राधिकार में पिछले कई महीनों से कोई सक्षम पदाधिकारी नहीं बैठ रहे हैं और यह यही कारण है कि कई जगहों से ब्रिज निर्माण में अवरोध की खबरें बार बार आ रही है और बार-बार किसान आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं.किसानों की अपील है की प्राधिकार में जल्द कोई सक्षम पदाधिकारी बैठे और किसानों की बात सुनें.
जिला भुअर्जन पदाधिकारी ने किसानों कों इसे लेकर आश्वासन दिया है, साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने किसानों को उचित मुआवजे का भरोसा दिलाया है.
Byte :- जिला भू अर्जन पदाधिकारी
Byte :-कुंदन कुमार,एसडीएम बाढ़




