नीरज कुमार की रिपोर्ट :-
बरौनी
केन्द्र सरकार द्वारा सेना बहाली नियमों में तब्दीली कोलेकर अग्निपथ योजना लागू किये जाने का सहायक थाना गढ़हरा क्षेत्र राजवाड़ा गुमती संख्या 61स्पेशल एवं जीरोमाईल बरौनी मुख्य सड़क को जामकर विरोध प्रदर्शन किया गया।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह 10 बजे से दो बजे दोपहर तक लगभग चार से पांच घंटे तक सड़क एवं रेल मार्ग को प्रदर्शनकारियों ने प्रभावित किया।इस दौरान युवाओं केन्द्र सरकार और खास कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ जमकर नारे लगाए और कहा इस योजना का केन्द्र सरकार अविलंब वापस ले।साथ ही सेना बहाली के साथ युवाओं के रोजगार के लिए बहाली प्रक्रिया की शुरूआत करे।केन्द्र सरकार युवाओं को रोजगार देनें के नाम पर अभीतक फिसड्डी साबित हुई है।प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा केन्द्र सरकार की वर्तमान नीती देश के युवाओं के भविष्य के लिए बिलकुल अनुचित है।इसलिए इस अग्निपथ योजना पर सरकार विचार करे।वहीं युवाओं के विरोध प्रदर्शन को खत्म कराने के लिए स्टेशन मास्टर रत्नेश कुमार,आरपीएफ इंस्पेक्टर राज कुमार,जीआरपी थानाध्यक्ष इमरान आलम सहित पुलिस बल ने राजवाड़ा रेल गुमती के पास पहुंच कर युवाओ को समझा बुझाकर काफी मशक्कत के बाद लगभग चार घंटे जाम खत्म कराया।इस दौरान आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस द्वारा पूरे विरोध प्रदर्शन का विडियो ग्राफी भी की गई।




