Report:- Neeraj Kumar
बरौनी गांव की बेटी ज्योति का बिहार अंडर 17 फुटबाॅल टीम में हुआ चयन।ग्रामीणों में खुशी की लहर।
खेल गांव बरौनी की बेटियों की प्रतिभा से पूरा गांव के साथ बेगूसराय जिला के सभी खेलप्रेमी गौरवान्वित हैं।बरौनी गांव की बेटियां पूरे बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है।बरौनी गांव के लिए 12 जून का दिन खुशियों भरा था।जब बरौनी तीन पंचायत के किसान टुनटुन महतो एवं आंगनबाड़ी सेविका सुनैना देवी की चौथी संतान 17 वर्षीय ज्योति कुमारी का चयन अंडर 17 हीरो जूनियर अंडर 2022 फुटबाॅल टूर्नामेंट आसाम में भाग लेने के लिए बिहार टीम के लिए किया गया।बताते चले कि प्रतिभा कि धनी एवं काफी मेहनती ज्योति का इस बड़े फुटबाॅल मैच फार्मेट में चयन के लिए पूरे बिहार के 38 जिलों के 125 खिलाड़ियों ने भाग लिया।जिसमें मात्र 38 खिलाड़ियों का चयन होना था।जिसमें ज्योति एक थी।ज्योति ने प्रारंभिक से आठवीं तक की शिक्षा बरौनी एक पंचायत के मध्य विद्यालय से की।जबकि गांव के ही जानकी कुंवरी उच्च विद्यालय से प्रथम श्रेणी से बोर्ड की परिक्षा पास कर दहिया इंटर कॉलेज से प्रथम श्रेणी से इंटर उत्तीर्ण रही।ज्योति तीन बहन दो भाई में चौथे स्थान पर है।ज्योति अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ प्रशिक्षक संजीव कुमार मुन्ना के कुशल मार्गदर्शन को देती है।वहीं ज्योति कुमारी की इस सफलता के लिए ग्रामीण क्लब बरौनी के चंद्रशेखर दास,श्रीदेव सिंह,पूर्व मुखिया भोला सिंह,संजीव कुमार मुन्ना,मुखिया अमलेश कुमार, मुखिया पंकज सिंह राधे राधे,जदयू नेता अविनाश कुमार,पंचायत समिति सदस्य ज्योति कुमार,राहुल कुमार टुल्लु आदि ने बधाई दी।बताते चलें कि बरौनी गांव में बिहार राज्य स्तर पर एकलौता शानदार फुटबाॅल का मैदान है।जो सरकारी उदासीनता के कारण विकसित नहीं हो पा रहा है।ग्रामीणों के सहयोग से इस मैदान की देखभाल की जाती रही है।साथ ही बरौनी गांव की 25 से अधिक बेटियों ने फुटबाॅल से जुड़कर राज्य और राष्ट्र का प्रतिनिधित्व कर आज देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न सरकारी प्रशासनिक सेवाओं में योगदान कर अपने माता पिता,गांव जिला,प्रदेश का नाम रौशन कर रही हैं।बेटियों की इस उपलब्धि पर पूरा गांव फुले नहीं समा रहा है।




