Report :- Amit Kumar
राष्ट्रपति चुनाव पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार
इस संदर्भ में नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्णय लेंगे
कोई संशय की स्थिति नहीं है
दल के नेताओं पर कार्रवाई को लेकर मंत्री ने कहा दल अनुशासन से चलता है जिस दल में अनुशासन नही है उस दल में बहुत सारी परेशानियां आती है
संगठन में लोग जुड़ते भी है और हटते भी है
प्रदेश अध्यक्ष ने जो निर्णय फैसला लिया है सोच समझ कर फैसला लिया है
उनका फैसला सही है
जमीन के अंदर किसी भी कद्दावर नेता के समर्थक हो अगर गलत काम करेंगे एक अंदर है कि पार्टी के खिलाफ काम करेंगे पार्टी की गतिविधियों के खिलाफ जाएंगे आर्थिक नीति सिद्धांत और कार्यक्रम का विरोध करेंगे इस तरह के विरोध करने वालों को यही सजा मिलेगी
पहली दफा इस तरह की कार्रवाई नहीं हुई है कई दफा लोगों को पार्टी से निलंबित किया गया है
आरसीपी सिंह को लेकर मंत्री श्रवण कुमार
सारी विषय संवैधानिक प्रक्रिया है
संविधान ना किसी को आगे भेजती है ना किसी को पीछे धकेलती है
जदयू द्वारा आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों का भरोसा बढ़ा है
ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज
ग्रामीण सड़कों के रखरखाव के लिए नई पालिसीबनाने के बाद चल रही है जल्दी मेंटेनेंस सब सड़कों का होगा इसको लेकर पॉलिसी बनाई जा रही है
विभाग से संबंधित समस्याएं का हम लोग निवारण कर रहे हैं




