धरना पर बैठे पशु चिकित्सकों को पुलिस ने घसीट कर बाहर किया

SHARE:

Report: Amit Kumar

पटना में अभी-अभी पशु चिकित्सक के साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया गया पटना पशु एवं चिकित्सा महाविद्यालय के पीजी छात्र पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं वेपर वेटरनरी कॉलेज के कैंपस में ही धरना पर बैठे हैं और नारेबाजी भी कर रहे हैं कैंपस में पीजी के छात्रों की मांग है की पीजी फैलोशिप 18 ₹100 मासिक है जबकि दूसरे डॉक्टरों का फर्स्ट ईयर का 65000 और सेकंड ईयर का 70000 थर्ड ईयर में बिरासी hajari कॉलेजों डॉक्टरों की फेलोशिप और इंटर्नशिप सामान्य डॉक्टरों के बराबर की जाए इसी मांग को लेकर के पीजी के छात्र धरना दे रहे हैं तभी प्रशासन की तरफ से इन्हें घसीट घसीट कर हटाया जा रहा है प्रशासन की माने तो इन्हें गर्दनीबाग धरना स्थल पर जाकर धरना देने को कहा गया है बावजूद इसके पी जी के यह छात्र जाने को तैयार नहीं थे

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें