Search
Close this search box.

धनबाद:-अति नक्सल प्रभावित डूंडारू गांव में पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों के बीच कंबल का किया वितरण!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शंखनाद ब्यूरो झारखंड

उग्रवाद मुक्त होना हम सब की पहली प्राथमिकता है: प्रियंका मीना !

पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सरेंगदाग थाना के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र डूंडारू गांव में ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया। ग्रामीण पुलिस कप्तान को अपने बीच देखकर आश्चर्यचकित थे। उनके चेहरे से स्पष्ट रूप से खुशी झलक रही थी। 71 जरूरतमंद लोगों को पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना व सेरेंगदाग थाना प्रभारी सलन पॉल केरकेट्टा द्वारा कंबल का वितरण किया गया । साथ ही छोटे-छोटे बच्चों के बीच टॉफी व बिस्कुट का वितरण किया गया । जिससे कि ग्रामीण परिवेश के लोगों में बदलाव की भावना उत्पन्न हो सके। सबसे पहले पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीना ने गांव के बुजुर्गों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने गांव को समृद्ध और विकसित बनाना चाहते हैं तो आपको हर संभव प्रशासन की मदद करनी होगी । सरकार व प्रशासन आपका विकास चाहती है। अगर आपके गांव में किसी प्रकार के विकास का काम हो रहा हो तो हमे विकास कार्य में लगे कर्मियों की मदद करनी चाहिए ताकि हमारे गांव में विकास हो सके। शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने कहा बच्चों के उज्वल भविष्य के लिए अपने बच्चों को स्कूल भेजिए। उसे उच्च शिक्षा दीजिए। साथ ही कहा कि बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो आप सीधे तौर पर पुलिस प्रशासन से संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन आपकी सेवा के लिए तत्पर है । उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि आपके गांव मुहल्ले में उग्रवादी दिखाई दे तो आप तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दे, क्योंकि जब तक गांव में उग्रवाद की समस्या रहेगी गांव में विकास नही हो पाएगा। इसलिए उग्रवाद मुक्त होना हम सब की पहली प्राथमिकता है। इस कार्यक्रम के दौरान डीएसपी संदीप कुमार, कुडू थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक अभिनव कुमार , सीआरपीएफ के जवान, तथा सैप के जवान भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें