Search
Close this search box.

गिरिडीह:-पूर्वजों के नाम से चले आ रहे जमीन को दबंगों ने एलपीसी बनाकर किया कब्जा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

उपायुक्त ने विशेष जांच कर निरस्त किया एलपीसी!

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेडीह निवासियों को आज लंबित व अपनी संपत्ति ज़मीन फिर से प्राप्त हो गया है। जिसको लेकर पांडेडीह के लोग काफी उत्साहित हैं। दरअसल कुछ महीनों पहले दबंगों के द्वारा पांडेडीह स्थित खाता संख्या 6 , प्लॉट नंबर 391, 392 व 393 जो कि शुरू से झंडू मारीक के नाम पर दर्ज है। लेकिन दबंगों ने गिरिडीह अंचलाधिकारी रविंद्र सिन्हा के मदद से उस जमीन का एलपीसी निर्गत करवा लिया। जिसके बाद जबरदस्ती उक्त जमीन का मालिकाना हक उस दबंग व्यक्ति ने अपने नाम कर लिया। झंडू मारिक के परिवार ब्लॉक व अन्य संबंधित कार्यालय के चक्कर बहुत दिनों तक काटे लेकिन उन्हें यह जमीन नहीं मिल पाया। अंत में इन लोगों ने गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को इसकी लिखित शिकायत की जानकारी दी। जिसके बाद उक्त जमीन को उपायुक्त ने अपने स्तर से जांच पड़ताल करवाकर दबंगों के नाम पर जमीन को गलत पाया। साथ ही एलपीसी को उपायुक्त ने रद्द कर दिए। और झंडू मारिक के परिवार को फिर से उस जमीन का मालिकाना हक प्राप्त हो गया। कृष्णा मारिक ने बताया कि यह जमीन उनके पूर्वजों से चलते आ रहा है। और उक्त जमीन पर खेती करने का भी काम शुरू से करते आ रहे है। लेकिन बीच में दबंगों के द्वारा उस जमीन का गलत एलपीसी बनाकर जमीन को कब्जे में कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को जमीन को लेकर एक आदेश भी आया था। जिसे गिरिडीह प्रखंड अंचलाधिकारी ने उसे दबा दिया। ताकि उस जमीन की सच्चाई सामने ना आ सके। पांडेडीह के लोगों ने गिरिडीह उपायुक्त को बधाई देते हुए कहा कि आखिरकार सच्चाई की जीत हुई। मौके पर सीताराम मारिक, अनिल मारिक आदि लोग सही फैसले को लेकर काफी खुश है।

Leave a Comment

और पढ़ें