रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना, 23 नवंबर 2024: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने हालिया चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे जनता के बदलते मूड का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, “हरियाणा में मिली जीत के बाद जनता का रुख बदल गया है। बिहार की चार सीटों में से इमामगंज हमारी सीटिंग सीट थी, जबकि बाकी तीन सीटों पर हम काफी समय से नहीं जीते थे। यह परिणाम भविष्य की राजनीति की दिशा दिखा रहे हैं।”
झारखंड के चुनावी नतीजों पर उन्होंने कहा, “हम झारखंड में 32 सीटों पर मजबूत स्थिति में हैं। एनडीए बहादुरी के साथ झारखंड में चुनाव लड़ रही है। शाम तक समीकरण हमारे पक्ष में बन सकते हैं। अगर उलटफेर हुआ, तो आने वाला समय एनडीए का होगा।”
महाराष्ट्र की जीत पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में एनडीए को प्रचंड जीत मिली है। यह साबित करता है कि एनडीए एकजुट है और जनता ने नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्वीकार किया है। विपक्ष को इस चुनाव में करारा जवाब मिला है।”
दिलीप जायसवाल के इस बयान से एनडीए की बढ़ती मजबूती और आगामी चुनावी रणनीतियों को लेकर स्पष्ट संकेत मिलते हैं।




