सरकारी चापाकल को लेकर खूनी संघर्ष एक दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल!

SHARE:

रिपोर्ट- लक्ष्मण कुमार देव!

बहादुरपुर, दरभंगा। मिर्ज़ापुर कुँआही गांव में सरकारी चापाकल को लेकर भूमाफियाओं और ग्रामीणों के बीच चल रहा विवाद बुधवार को हिंसक रूप ले लिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी चापाकल की अवैध घेराबंदी करने वाले कथित भूमाफिया ने बैठक की सूचना मिलते ही घेराबंदी के अंदर से रोड़ेबाज़ी शुरू कर दी, जिसमें कई ग्रामीण घायल हो गए।

ग्रामीणों ने बहेड़ी थाना क्षेत्र के धनौली निवासी गंगा यादव पर हमले करवाने का सीधा आरोप लगाया है। बताया जाता है कि गंगा यादव अपने साथ 15–20 असामाजिक तत्वों को लेकर गांव पहुंचा था।


रोड़ेबाज़ी में दर्जनों ग्रामीण घायल

अचानक हुए हमले में कई ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका उपचार बहादुरपुर पीएचसी में चल रहा है।
उग्र ग्रामीणों ने हमलावरों के एक वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद बाउंड्री के भीतर से भारी मात्रा में ईंट-पत्थर बरामद किए गए, जिससे हमले की पुष्टि होती है।

गोली चलने की भी चर्चा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना की सूचना मिलने पर हायाघाट विधानसभा के महागठबंधन समर्थित CPI(M) प्रत्याशी श्याम भारती भी मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान उन पर गोली चलाए जाने की बात सामने आई है।
हालांकि प्रशासन ने फायरिंग की पुष्टि नहीं की है, लेकिन मौके से जिंदा कारतूस मिलने की जानकारी मिली है।

श्याम भारती ने बताया कि उन्हें फायरिंग की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद वे घटना स्थल पर पहुंचे। वहाँ उन्होंने देखा कि ग्रामीणों पर गंगा यादव और उसके सहयोगियों द्वारा रोड़ेबाज़ी और मारपीट की जा रही थी। उन्होंने बीच-बचाव कर घायलों को उठाया और बहादुरपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार करवाया।


क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती

घटना के बाद बहादुरपुर थाना पुलिस के साथ-साथ आंतरिक पुलिस बल की भारी तैनाती कर दी गई है। क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और पुलिस हालात पर कड़ी नज़र रखे हुए है।

ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी चापाकल की घेराबंदी हटाने को लेकर सोमवार को बैठक तय थी, लेकिन कथित भूमाफिया बैठक में उपस्थित नहीं हुए। बुधवार को जब कुछ ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचकर बैठक के बारे में बात कर रहे थे, तभी गंगा यादव ने हमला कर दिया।

ग्रामीणों में गहरा रोष है और वे प्रशासन से न्याय की मांग कर रहे हैं।

Join us on: