बाल संरक्षण समिति गठन को लेकर बीडीओ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

– मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति गठन को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अजीत कुमार ने किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बी डी यो ने कहा कि मौजूदा समय में बाल विवाह और बाल मजदूरी को रोकना सबसे अहम हो गया है। बाल विवाह और बाल मजदूरी सभ्य समाज के लिए अभिशाप है। इसके कारण बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। सामूहिक पहल से इस पर रोक लगाई जा सकती है। इससे निजात पाने के लिए पंचायत स्तर पर बाल संरक्षण समिति का गठन कर लोगों को इस तरह के बातों से मुक्ति पाने के लिए जागरूक किया जा सकता है। बीडीओ अजित कुमार ने बैठक में मौजूद बासोपट्टी पूर्वी के पंचायत समिति सदस्य ज्योति कुमारी के कार्य को लेकर उपस्थित पदाधिकारियो और जनप्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि इनके द्वारा तीन माह पूर्व बाल संरक्षण के लिए उठाया गया कदम समाजिक और बाल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है। वही मौके पर मौजूद पूर्व प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र यादव ने कहा कि बच्चों के मूलभूत अधिकारों का संरक्षण सभी लोगों के लिए सामूहिक दायित्व बनता है। जागरूकता के माध्यम से समाज को बालहित समाज बनाना होगा। बासोपट्टी पूर्वी पंचायत के मुखिया मदन पासवान ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि और जनसेवा को लेकर जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा बाल मजदूरी, बाल विवाह या सामाजिक कुपोषण का शिकार ना हो इसके लिए हर स्तर पर जागरूकता एवं त्वरित सहयोग की आवश्यकता है। मौके पर प्रखंड उप प्रमुख आशा चौधरी, राजीव रंजन, धीरेंद्र साह,पंसस दिलीप कुमार पासवान, राजनंदन मंडल, यूनिसेफ से श्याम कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Join us on:

Leave a Comment