शंखनाद ब्यूरो झारखंड
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड द्वारा राज्य में संचालित सरकारी – गैर सरकारी सहायता प्राप्त एवं झारखंड अधिविद्य परिषद् से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में वर्ग-10 एवं वर्ग -12 की कक्षाओं का संचालन करने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है। प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में कोडरमा जिला अंतर्गत वर्ग-10 एवं वर्ग-12 विद्यालयों के संचालन हेतु कोविड-19 के मद्देनजर विद्यालयों का निरीक्षण व अनुश्रवण के लिए उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय पथलडीहा का निरीक्षण किये। कोविड-19 के मद्देनजर विद्यालय के संचालन हेतु कुछ बिंदुओं पर उन्होंने निरीक्षण किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने विद्यालय परिसर, वर्ग कक्ष एवं अन्य स्थानों की साफ सफाई के साथ-साथ सैनिटाइजेशन, शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, वर्ग कक्ष एवं बेंच डेस्क की साफ-सफाई की स्थिति, थर्मल स्कैनिंग हेतु आवश्यक उपकरण की व्यवस्था एवं उपयोग, बच्चों के हाथ सैनिटाइज करने हेतु हैंड वॉश या साबुन की व्यवस्था एवं उपयोग, शारीरिक दूरी, मास्क का प्रयोग, शौचालय की साफ सफाई तथा विभाग द्वारा निर्गत एस ओ पी के बिंदुओं का अनुपालन इत्यादि को देखा। उन्होंने पाया कि सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की भी बात कही। इस मौके पर अनुमंडल कार्यालय के कर्मी भी मौजूद थे।