Search
Close this search box.

रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय पटना में एमएसएमई मंत्रालय ने शुरू किया नारियल हस्त शिल्प उत्पाद प्रशिक्षण!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अनमोल कुमार

रोजगार देने वाला बनने की सोचें- सुनील कुमार अग्निहोत्री

  • रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय पटना में एमएसएमई मंत्रालय ने शुरू किया नारियल हस्त शिल्प उत्पाद प्रशिक्षण सत्र

6 सप्ताह तक चलेगा सत्र, 25 अभ्यार्थियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

पटना। एमएसएमई – डीआई के पाटलिपुत्र स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से गुरुवार को पटना के रामकृष्ण द्वारिका महाविद्यालय, पटना में 6 सप्ताह की अवधि वाला नारियल हस्त शिल्प उत्पाद प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया गया गया। इसका उदघाटन एमएसएमई के सहायक निदेशक सुनील कुमार अग्निहोत्री, पूर्व सहायक निदेशक एस के वर्मा, को- आर्डिनेटर अंकेश कुमार, डॉ निधि सिन्हा ,डॉ सरिता कुमारी, डॉ शैलजा सिंह, डॉ प्रधान दुर्गा शंकर, डॉ अमर कुमार, मास्टर ट्रेनर कुमारी सपना मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार सिंह, रागिनी रानी, अंजली सिंह, मनोज प्रसाद सिंह रामनंदन शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
सहायक निदेशक सुनील कुमार अग्निहोत्री ने एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सभी एंटरप्रेन्योर रोजगारदाता बनाना चाहते हैं। चयनित सभी 25 अभ्यार्थियों को 6 सप्ताह तक नारियल हस्तशिल्प उत्पाद का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कोऑर्डिनेटर अंकेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के तहत 15 से 35 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इसका लाभ लिया जा सकता है। सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि हर तरह से उद्योग शुरु करने में MSME मदद करेगा। पूर्व सहायक निदेशक एसके वर्मा ने कहा कि आप सभी मालिक बनने की सोचें और उद्योग लगाकर अपने आसपास के लोगों को नौकरी दें। एमएसएमई की योजनाओं का लाभ लें। डा प्रधान दुर्गा शंकर, डॉ अमर कुमार डॉ निधि सिंह डॉ सरिता कुमारी डॉ शैलजा सिन्हा सहित अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

Leave a Comment

और पढ़ें