समीर कुमार झा की रिपोर्ट :
जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार और शिवहर बीडीओ राकेश कुमार के द्वारा शिवहर शहर में आधा दर्जन निजी विद्यालय और कोचिंग संस्थानों में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया है निरीक्षण के दौरान नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 का पालन करते हुए बच्चे का पठन पाठन कराया जाए साथ में उन्होंने यह भी कहा है कि 2 गज दूरी मास्क है जरूरी कोई भी बच्चे बिना मास्क लगाकर पढ़ने नहीं आएंगे क्लास रूम में 2 गज दूरी अपनाकर ही बैठेंगे शिक्षक और बच्चे सभी मास्क लगाकर प्रतिदिन आएंगे कोरोना के गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करना है नहीं करने वालों पर कार्रवाई किया जाएगा. शिवहर बीडीओ राकेश कुमार डुमरी कटसरी बीडीओ अमित कुमार के द्वारा भी विभिन्न कोचिंग और विद्यालयों में भी जाकर जांच किया गया और शिक्षकों कोरोना की गाइड लाइन के बारे में जानकारी दी।