रिपोर्ट: विलियम जेकब
बेंगाबाद थाना परिसर में थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें जनप्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों व गणमान्य लोगों ने शिरकत किया। उपस्थित सभी लोगों ने अपनी- अपनी बातें रखी। इस दौरान पुलिस व पब्लिक के बीच समन्वय, मैत्री भाव बनाने व सहयोग करने को लेकर पुलिस जन सहयोग समिति के गठन का निर्णय लिया गया। जिसमें छोटे बड़े मामले को इस समिति के लोगों के द्वारा निष्पादन किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा- अध्यक्ष, विजय सिंह- सचिव, उपेंद्र कुमार शर्मा- कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव – राम प्रसाद यादव,उपाध्यक्ष – जयप्रकाश मंडल,सुमित्रा मंडल, संगठन सचिव- राजेश पांडे, मीडिया प्रभारी- जगन्नाथ प्रसाद मंडल,महासचिव- हसनैन आलम, सक्रिय सदस्य- विकास यादव एवं बेंगाबाद के मीडियाकर्मी सहित अन्य समिति के सदस्य रहेंगे। वहीं थाना प्रभारी सह पुलिस जन सहयोग समिति के अध्यक्ष श्रीकांत ओझा ने कहा पुलिस और जनता के बीच की दूरी को मिटा कर एक करना है। इसलिए पुलिस जन सहयोग समिति का गठन किया गया है । पब्लिक के साथ जुड़कर काम करना है और पब्लिक के मन में कोई डर भय ना हो और बेहिचक पुलिस के साथ मिलकर पुलिस का सहयोग करें और काम करें।वहीं सांसद प्रतिनिधि सह समिति के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मंडल ने कहा गाँव के छोटे-मोटे मामले को समिति के द्वारा निपटाने का काम करेंगे, और थाना में जो दलाली करते हैं वह दलाली बंद हो उन्हें थाना से चिन्हित कर दूर करने का काम करेंगे। जो क्राइम लगातार बढ़ते जा रहा है उसे रोकने में हम सब सहयोग करेंगे। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल, प्रखंड प्रमुख राम प्रसाद यादव, उप प्रमुख उपेंद्र कुमार, एसआई पंकज दुबे, मुकेश सिंह, मुखिया रामकुमार वर्मा, रंजीत मरांडी, हेमराज साव, मो समीम समेत कई पुलिस पदाधिकारी व पूरे प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।