रिपोर्ट- अमित कुमार
पटना, 21 नवंबर 2024: बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने आज मेघदूत भवन, जीपीओ परिसर, पटना में कॉपर टिकट के 250 वर्ष और पटना जीपीओ की स्थापना के 107 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक विशेष ‘माई स्टांप’ जारी किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनिल कुमार ने कहा कि 31 मार्च 1774 को भारत में पहली बार ‘कॉपर टिकट’ के रूप में प्रीपेड टोकन जारी किया गया था। यह ऐतिहासिक कदम संचार क्रांति की शुरुआत का प्रतीक था। उन्होंने बताया कि यह टिकट वारेन हेस्टिंग्स के प्रशासन के दौरान पटना से जारी किया गया था और इसे ब्रिटिश शासन के पोस्टल सिस्टम का आधार माना गया।
पटना जीपीओ के बारे में जानकारी साझा करते हुए उन्होंने बताया कि इस इमारत की नींव 1915 में लॉर्ड चार्ल्स हार्डिंग ने रखी थी और इसका उद्घाटन 1 जुलाई 1917 को हुआ। यह इमारत ब्रिटिश पुनरुत्थान वास्तुकला शैली का उत्कृष्ट उदाहरण है। वर्ष 2000 में इसे पुनर्निर्मित कर नई संरचनाओं के साथ संवारा गया।
इस ऐतिहासिक अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल परिमल सिन्हा, मनोज कुमार, पवन कुमार सहित कई अधिकारी और प्रतिष्ठित डाक टिकट संग्रहकर्ता मौजूद थे। माई स्टांप को आम जनता के लिए उपलब्ध कराते हुए यह संदेश दिया गया कि हर नागरिक निकटतम डाकघर से इस विशेष स्टांप को प्राप्त कर सकता है।
एंकर:
“पटना जीपीओ की 107वीं वर्षगांठ और कॉपर टिकट के 250वें वर्ष के उपलक्ष्य में बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल ने ‘माई स्टांप’ जारी किया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में पुरानी विरासतों को सहेजने और आधुनिक डाक सेवाओं को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।”