ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :
एक बड़ी खबर नालन्दा जिले से आ रही है जहां हत्या के इरादे से आये अधेड़ की ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। गौरतलब है कि सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के आशानगर मोहल्ले में उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब अचानक एक अधेड़ हाथों में पिस्टल लेकर युवक के घर हत्या के इरादे से इलाके में घुसकर हत्या करने का प्रयास किया। अधेड़ को हथियार के साथ देख आसपास के ग्रामीणों ने आधार को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। घटना के संबंध में युवक कुंदन कुमार ने बताया कि 2019 में उसकी भाई टुल्लू कुमार की गोली मार के हत्या कर उसके शव को सेल टैक्स ऑफिस के पास फेंक दिया था। जिसके बाद इस घटना में सुखदेव साव व उसके पुत्र को अभियुक्त बनाया गया था। घटना के पीछे का कारण 10 हजार कर्ज के विवाद को बताया जा रहा है और इसी को लेकर 2019 में कुंदन के भाई टुल्लू की गोली मार के हत्या की गई थी। हत्या के बाद कुंदन कुमार के द्वारा मुकदमा भी किया गया था। जिसके बाद इस मुकदमे को हटाने को लेकर लगातार सुखदेव साहब के द्वारा दबाव बनाया जा रहा था। पीड़ित युवक कुंदन कुमार ने बताया कि सुखदेव गांव के इशारे पर ही आज अधेड़ व्यक्ति नशे में धुत होकर हाथ में पिस्टल लेकर आशानगर नदी पर युवक कुंदन कुमार की हत्या करने आया था लेकिन हत्या करने से पूर्व भी अधेड़ शूटर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया जिसके बाद उसे घसीटते हुए खम्बे में बांधकर पिटाई की गई। हालांकि पुलिस हर बार की तरह इस बार भी पुलिस घटनास्थल पर देर से पहुंची और ग्रामीणों के चुंगल में फंसे अधेड़ को पकड़कर अपने साथ ले गई। इस दौरान पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया। वहीं इस घटना के संबंध में डीएसपी सदर डॉक्टर शिबली नोमानी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है जांच उपरांत दोषियों को पर उचित कार्रवाई की जाएगी।