रेलकर्मियों की समस्याओं को जल्द किया जाएगा दूर -आलोक झा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नीरज कुमार की रिपोर्ट

गढ़हरा बरौनी रेलकर्मियों की समस्याओं को जल्द किया जाएगा दूर -आलोक झा

बरौनी

सोमवार को वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वयक सोनपुर आलोक कुमार झा के गढ़हरा आगमन पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के शाखा मंत्री एवं जिला स्काउट सचिव जीवानन्द मिश्र ने उन्हें प्रतीक चिन्ह,अंगवस्त्र एवं बुके भेंट कर स्वागत किया।जिला सचिव श्री मिश्र ने गढ़हरा बरौनी के रेलकर्मियों की समस्या जर्जर रेलवे आवास की हालत, रेल परिसर में मुख्य सड़क का जर्जर होना,शौचालय,फर्श की मरमत, चारदीवारी का निर्माण,पिने का पानी,दरवाजा,खिड़की एवं छत का रिपेयरिंग,बरौनी वाशिंग पिट का प्लेटफार्म का मरम्मत,जल निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य आदि पर चर्चा की गई।उन्होनें रेल कर्मियों की सभी समस्याओं का जल्द निजात का आश्वासन दिया।उन्होनें कहा कि रेलवे काॅलोनियों की सुरक्षा एवं सफाई के लिए कार्य जल्द शुरू किया जा रहा है तथा रिपेयरिंग वर्क का कार्य प्रोसेस में है।मौके पर मंडल इंजीनियर सोनपुर शैलेश कुमार सिन्हा,शाखा मंत्री विकाश चंद्र पाल,सीनियर सेक्शन इंजीनियर अविनाश कुमार अमर,संजय वर्मा, कृष्णनंदन सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें