Search
Close this search box.

शिवहर:-जलजमाव की समस्या से परेशान हैं शिवहर वार्ड नंबर 14 के लोग !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

समीर कुमार झा की रिपोर्ट :

शहर के कई गली-मुहल्लों में नाला नहीं होने की वजह से जलजमाव के कारण लोग परेशान हो रहे हैं.यह स्थिति वार्ड 14 में सड़क पर गंदा पानी के जलजमाव से लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को हो रही है.इन नालियों से निकलने वाले दुर्गंधयुक्त पानी से होकर लोगों का आना जाना होता हैं.जिसके कारण नगर पंचायत के प्रति लोगों में आक्रोश है.इस दौरान स्थानीय ग्रामीण संतोष कुमार,भभिखन महतो,प्रदीप महतो,फेकन महतो,राजेश महतो,शंकर राउत, भाग्यनारायण,सुरेन्द्र पटेल,नरेश कुमार,विकाश कुमार,सतेन्द्र कुमार समेत कई लोगों ने राजलक्ष्मी ग्रुप के निदेशक देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू से मिलकर कहा कि वार्ड 14 में जलजमाव के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है.साथ ही गंदे पानी से निकलने वाले दुर्गंध व कीचड़ से उत्पन्न हो रहे विभिन्न प्रकार के संक्रमण फैलने से लोग डर रहे हैं.इस सड़क से होकर लोगों का पैदल चलना तक बंद हो गया है.बाइक,साइकिल सवार जलजमाव के बीच गिरते पड़ते चलने को मजबूर हैं.इस समस्या को लेकर कई बार लोगों ने नगर पंचायत को आवेदन देकर शिकायत किये हैं.लेकिन आज तक नगर पंचायत द्वारा इस समस्या से कोई निदान नहीं हो सका है.

निजी कोष से हो रही है जल निकासी व साफ सफाई की व्यवस्था

जलजमाव की समस्या को लेकर राजलक्ष्मी ग्रुप के निदेशक देवव्रत नंदन सिंह उर्फ सोनू बाबू ने स्वयं वार्ड में भ्रमण कर लोगों की समस्या से अवगत हुए.इस दौरान उन्होंने अपने निजी कोष से जल निकासी की व्यवस्था करने व सड़क पर फैले गंदे कीचड़ को साफ सफाई कराने की व्यवस्था की जा रही है.जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में कोई परेशानी ना हो.सोनू बाबू ने कहा कि नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता के कारण स्थानीय लोग बद्दतर जीवन जिने के लिये मजबूर है.इस दौरान दूरभाष पर भावी प्रत्याशी नगर परिषद् शिवहर के अध्यक्ष राजन नंदन सिंह ने कहा कि जब तक हम एक दूसरे की मदद करते रहेंगे.तब तक कोई भी नहीं गिरेगा.चाहे वह व्यापार हो या परिवार या फिर समाज.उन्होंने लोगों के हर समस्याओं के समाधान करने का भरोसा दिलाया है.

Leave a Comment

और पढ़ें