मोतिहारी:-पुलिस की अनोखी पहल, साइकिल व मोटरसाईकिल गश्ती दल की शुरुआत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविंद कुमार की रिपोर्ट !

रूह को कपकपा देने वाली ठंड में आधी रात को शहर के हरेक चौक-चौराहों पर रात्रि गस्ती का जायजा लेने पहुचें मोतिहारी के एसपी नवीन चन्द्र झा इसी कड़ी में एसपी नवीन चन्द्र झा ने अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण पाने के लिए रात्रि गस्ती को लेकर जवानों की साइकिल व मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम की एक अनोखी शुरुआत की है।
जहां पतली से पतली गली हो वैसे जगहों पर जहां कई मीटर दूर ही गाड़ी को छोड़ कर पैदल ही जाना पड़ता है या पुलिस की गाड़ी आते ही चोर व लुटेरा भाग जाता है। वैसे जगहों के लिए मोतिहारी पुलिस साइकिलिंग गस्ती की शुरुआत की है ताकि जिला वासियों को नाही चोरी का डर और नाही लूटपाट की डर हो ताकि चैन की नींद सो सकें ।
यह गस्ती दल शहर के विभिन्न इलाकों में रात्रि गस्ती करेगी।
गस्ती को प्रभावी बनाने के लिए एसपी नवीन चन्द्र झा ने इन जवानों को टॉर्च व अन्य आवश्यक सामान मुहैया कराया है।
वही एसपी नवीन चन्द्र झा का मानना है कि ठंड के मौसम में होने वाली यात्रियों से लूटपाट व चोरी और सेंधमारी जैसे अपराधों पर विशेषकर इस प्रयास से लाभ मिलेगा साथ ही मोटरसाइकिल व साइकिल गस्ती दल से जांच करने में तेजी आएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें