अरविंद कुमार की रिपोर्ट :
यूपी में बीजेपी जैसे सी सत्ता में आई सबसे पहले अवैध बूचड़ खाने को बंद करवाई , लेकिन बिहार में भले ही सरकार एनडीए की बनी है पर अवैध बूचड़ खाने खूब चल रहे है हलाकि इसको लेकर शहर का एक युवा नाशीर खान पिछले एक महीने से आंदोलन कर रहा है बावजूद इसके प्रशासन द्वारा जब कोई कार्यवाई नहीं की गई तो अंत में आज सामाजिक कार्यकर्ता नाशीर बजरंग दल का समर्थन लिया और शहर के गांधी चौक पर भूख हड़ताल पर बैठ गया ।
आपको बतादे कि मोतिहारी शहर के खोदानगर में अवैध बुचड़खाना का संचालन वर्ष 2011 से नगर परिषद के नाक के नीचे अवैध तरीके संचालित हो रहा है। इस अमानवीय कार्य के विरूद्ध आवाज उठाने तथा गौ हत्या एवं अवैध बूचड़ खाने को बंद करवाने के लिये आवाज उठा रहे नाशीर खान को कई वार धमकी भी मिल गयी है बावजूद इसके , इनका आंदोलन जारी है वही अब इनके समर्थन में बजरंग दल भी आगे आ गया है साथ ही एक कहना है कि जबतक अवैध बूचड़खाने बंद नहीं होते तबतक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा ।