नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट :
नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र के हुड़राही के समीप नवादा की ओर आ रही ऑटो को एक अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में ऑटो के जहां परखच्चे उड़ गए, वहीं ऑटो पर सवार एक व्यक्ति की जहां मौत हो गई वहीं चार व्यक्तियों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों का इलाज नवादा सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अकबरपुर से नवादा की ओर आ रही एक ऑटो को अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना के बाद ऑटो पर सवार घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार व्यक्ति गंभीर है जिन का इलाज अस्पताल में चल रहा है।