Search
Close this search box.

बाँका शहर को प्रशासन ने कराया अतिक्रमण मुक्त, शहर की सूरत बदली !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अश्विनी श्रीवास्तव की रिपोर्ट :

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गांधी चौक व कटोरिया रोड से हुआ शुरू !

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में मुस्तैद रहा प्रशासन !

बाँका शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सोमवार को एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर चला। प्रशासनिक बुलडोजर चलने के बाद अतिक्रमण से कराह रहा शहर की सूरत ही बदल गई। अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन के साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थी। शहर के सभी चौक चौराहे और मुख्य मार्गों पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। इस अभियान का नेतृत्व बाँका के एसडीएम मनोज कुमार चौधरी कर रहे थे। इस बार प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के पूर्व कई दिनों तक लगातार माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों को स्वत: अतिक्रमण हटा लेने की अपील भी की थी। करीब एक माह पूर्व भी अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस सहित प्रशासन को कई अतिक्रमणकारियों के कोप भाजन का भी शिकार होना पड़ा था । शहर के शिवाजी चौक से सटे काली पोखर के समीप अतिक्रमणकारियों ने हिंसक विरोध कर दिया था। सड़क मार्ग पर आगजनी के साथ-साथ सड़क जाम पथराव जैसी घटनाएं भी घटी थी । यही वजह रहा कि इस बार प्रशासन पूरी तैयारी के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची थी ।शहर के कई अधिक्रमित क्षेत्रों को अतिक्रमण मुक्त करा दिए जाने के बाद शहर की सूरत ही एक तरह से बदल गई है ।

Leave a Comment

और पढ़ें