दरभंगा:- कपड़ा व्यवसाई के घर चोरी, जेवर जेवरात सहित नगदी उड़ा ले भागे चोर !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धर्मेंद्र पांडेय की रिपोर्ट :

दरभंगा के नगर थाने से महज कुछ ही दूरी पर मसरफ बाजार में शहर के बड़े कपड़ा व्यवसाई के बंद घर में चोरो ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है , कीमती सोने के जेवर सहित नगद ले कर चोर फरार हो गए। अनुमान के मुताबिक चोरी की रकम बहुत बड़ी हो सकती है जिसका आकलन परिवार के सदस्य कर रहे है , 21 तारिख को पूरा परिवार घर को बंद कर घूमने के लिए गया था आज देर शाम लौट कर घर आये ही थे। घर के सभी दरवाजे, गोदरेज आलमीरा के साथ सभी लॉकर को चोरों ने तोड़ सोने के गहने चोरी की घटना को अंजाम दे चुके थे , मौके पर पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गई है बताते चले की नगर थाना इलाके में ही 9 दिसंबर को दिन दहाड़े 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की सोने की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद पुलिस गस्ती तेज करने की मांग उठी थी पुलिस ने भी रात्रि गस्ती में तेजी लाने का दावा किया था लेकिन शहर के पॉस इलाके में चोरी की घटना को अंजाम दे कर अपराधियों ने पुलिस को फिर से एक बार चुनौती दे दिया है ।

Leave a Comment

और पढ़ें