Search
Close this search box.

बोकारो (झारखंड) नीजि कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट !

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज बोकारो में अपने मित्र के पिता के श्राद्ध क्रम में भाग लेने के लिए हवाई मार्ग से बोकारो पहुंचे।जहां बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हवाई अड्डा पर फुले का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। वही जिला प्रशासन के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गार्ड ऑफ ऑनर लिया। साथ ही सड़क के रास्ते सेक्टर तीन स्थित अपने मित्र के आवास जाकर उनके पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम से वापस रांची लौटने के क्रम में बोकारो हवाई अड्डे में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि नेता विहीन विपक्ष की बातों का हम क्या जवाब दें। हमें विपक्ष के बातों पर भी जवाब देना होगा क्या। उन्होंने कहा की बोकारो में एशिया का सबसे बड़ा स्टील कारखाना है। भारत सरकार के उपक्रम जो राज्य में लगे है। कमोबेश सभी भारत सरकार के उपक्रमों में वहां की स्थानीय व्यवस्थाओं को अस्त-व्यस्त कर रखा है। हम इन सभी बातों का आकलन कर रहे हैं और सभी उपक्रमों से इसका लेखा-जोखा भी ले रहे हैं ।इन उपक्रमों से हुए नुकसान की भरपाई इन भारत सरकार के उपक्रम से किया जाएगा। यह सरकार ने सुनिश्चित किया है । पंचायत चुनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में भी पंचायत चुनाव का कार्यकाल पूरा हो चुका है। लेकिन वहां की व्यवस्थाएं क्या है ,वह किसी से छुपी हुई नहीं है ।उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति क्या है इस पर भी विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के तर्ज पर पंचायत के कार्यकाल बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। लेकिन अभी यहां कार्यकाल खत्म होने में वक्त है। इसीलिए सब कुछ थोड़ी दिनों बाद सामने आ जाएगा। इस अवसर पर झामूमो बोकारो के जिला अध्यक्ष हीरा लाल मांझी, के आलवे कई सदस्यों उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें