नालंदा (बिहार) :-
किसान दिवस के रूप में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :

राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा स्थानीय अस्पताल चौराहा पर किसान नेता चौधरी चरण सिंह की 119 वां जयंती एवं किसान दिवस के रूप में मनाई गई । कार्यक्रम में इस्लामपूर विधायक के अलावे कई राजद के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की। किसान दिवस के आयोजन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के विधायक राकेश रोशन ने कहा कि बिहार किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना चाहिए। वर्तमान में न्यूनतम समर्थन मूल्य बिहार सरकार किसानों को नहीं दे रही है इसलिए जब न्यूनतम समर्थन मूल्य बिहार किसानों को नहीं मिलेगा तो किसानों के फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिलेगा। एक सशक्त विपक्ष होने के नाते जनता के हित के प्रति राष्ट्रीय जनता दल हम महागठबंधन के तमाम लोग सभी जगहों पर किसानों के आंदोलन के साथ हैं । जब तक भारत सरकार बिल को वापस नहीं लेती है तब तक राजद भी आंदोलन करती रहेगी
वहीं राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसान चौपाल लगाकर किसानों को ठग रही है यह किसान चौपाल नहीं बल्कि झूठी चौपाल है। किसानों के प्रति अगर केंद्र सरकार को जरा भी हमदर्दी होता तो यह तीन काला कानून नहीं लागू किया जाता। आज केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण भारत का किसान कटोरा लेकर भीख मांगने के कगार पर खड़ा है, फिर भी हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है केंद्र की सरकार और राज्य सरकार किसान चौपाल लगाकर नौटंकी करने का काम कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें