Search
Close this search box.

गिरिडिह:- शिक्षाविद व श्रमिक नेता रामचंद्र मिश्र की पुण्यतिथि पर चिकित्सा जांच शिविर आयोजित!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस की गिरिडीह चैप्टर के द्वारा बोड़ो स्थित मारुति शोरूम के समक्ष शिक्षाविद व श्रमिक नेता रामचंद्र मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।सनद रहे रामचन्द्र मिश्र अपने जीवन काल में माइका मजदूरों की आवाज़ बन सदा उनकी लड़ाई लड़ते रहे । यही नहीं इंटक के माध्यम से कोयला श्रमिकों के हक़ की लड़ाई के साथ- साथ संकुल साधन सेवी एवं पारा शिक्षकों की लड़ाई भी पूरे प्रदेश में लड़ते हुए उनको समान वेतन का लाभ दिलवाया Iमानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के माध्यम से मानवाधिकार हित की लड़ाई भी लड़े एवं गिरिडीह मंडल कारा के कैदियों के बीच में शिक्षा का अलख भी जगाते रहे I
ए0आई0पी0सी0, गिरिडीह चैप्टर जिला अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की श्री मिश्र संकुल साधन सेवी के रूप में गाँधी विचारधारा से प्रेरित होकर सक्रिय राजनीति छोड़कर समाज सेवा से जुड़ गए और अपना सम्पूर्ण जीवन समाज के हित मे लगा दिया I उन्होने कहा कि आज उनके पुत्र ऋषिकेश मिश्रा अपने पिता के आदर्शों पर चलते हुए मज़दूर हितों की रक्षा हेतु रात दिन लगे रहते हैं और यही उनके पिता के प्रति सच्ची श्रंद्धाजलि है I शिविर मे 100 से भी ज्यादा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई I उपस्थित इंटक नेता ऋषिकेश मिश्रा के साथ साथ जिला कांग्रेस के तनवीर हयात, सरफ़राज़ अंसारी, सुलतान अंसारी, राहुल कुमार साव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें