Search
Close this search box.

बेगुसराय में फिर ज्वैलरी दुकान में लूट!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

बेगूसराय(बिहार):-

बेखौफ अपराधियों ने सरे शाम हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान में की लूटपाट!

दुकान मालिक को पिस्तौल की बट से मारकर किया जख्मी!

दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग करते हुए अपराधी फरार!

बेगूसराय में बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर गुरुवार की देर शाम तकरीबन 9 बजे शहर के व्यस्ततम मुख्य बाजार में ज्वेलरी की एक दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के कर्पूरी स्थान चौक की है। बताया जाता है कि बाइक सवार नकाबपोश हथियारबंद अपराधी सुनील पोद्दार की ज्वेलरी दुकान पर पहुँचे और उन्हें पिस्तौल दिखा लॉकर की चाभी ले ली और फिर जेवरात लूटकर फरार हो गए। भागने के दौरान लुटेरों ने दुकान के मालिक सुनील पोद्दार को पिस्तौल की बट से मारकर जख्मी भी कर दिया। घायल सुनील को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में सदर डीएसपी राजन सिन्हा समेत कई थाने की पुलिस ने मौके पर पहुँच छानबीन शुरू कर दी है। वहीं सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने बताया कि हथियार के साथ तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। लूट के दौरान दुकानदार को पिस्टल के बट से भी हमला किया और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी पुलिस खंगाल रही है। लेकिन फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने मूल्य के ज्वेलरी की लूट हुई है। घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ काफी नाराजगी है।

Leave a Comment

और पढ़ें