Search
Close this search box.

नालंदा (बिहार) :-
किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ जन अधिकार पार्टी का महा धरना!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :

किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ जन अधिकार पार्टी द्वारा नालंदा जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन राज्यव्यापी महाधरना की शुरुआत की गई. जिसमें जन अधिकार युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने शिरकत की. इस मौके पर महाधरना को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि हमारे देश के अन्नदाता और भाग्य विधाता आज संशय और भय के माहौल से घिर चुके हैं उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वह करे तो क्या करें . इस कड़ाके की सर्दी में अन्नदाता सड़क पर उतरने को मजबूर है ,इसीलिए हमारी नैतिकता कहती है कि 1 दिन हमें भी उनके समर्थन में आना चाहिए. अभी बिहार शरीफ मुख्यालय में किसानों के लिए सड़क पर उतर कर अनिश्चितकालीन महा धरना पर बैठे हैं. वहीं जिलाध्यक्ष कन्हैया यादव ने कहा कि किसान देशवासियों का भगवान है उनके खून पसीने से उगाया गया अनाज के बदौलत हमारा परिवार हंसता है व मुस्कुराता है। उसी किसान के खिलाफ क्रूर शासक ने किसानों के अस्तित्व को मिटाने का कुचक्र रचते हुए किसान विरोधी 3 काला कानून लाने का काम किया है। इसे वापस लिए जाने तक जन अधिकार पार्टी का अनिश्चितकालीन महाधरना निरंतर चलता रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें