रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट !
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अमरीश राहुल के निर्देश पर की गई छापेमारी में मोकामा प्रखण्ड के मराँची थाना ने कार्रवाई करते हुये कसहा दियारा से एक कुख्यात अपराधी को उसके सहयोगी के साथ हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया।
ए एस पी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि दियारा क्षेत्र में कुछ अपराधी तत्व किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं, उन्होंने तत्काल थानाध्यक्ष मराँची को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिये । जिसके बाद
कसहा दियारा का कुख्यात अभियुक्त सम्राट बिंद जो पूर्व से कई हत्या और अन्य जघन्य कांड का आरोपी है एक देसी कट्टा और 18 जिंदा कारतूस और 2 खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
मराँची थानाध्यक्ष अनिल कुमार और उनकी टीम ने ने दियारा क्षेत्र में कार्यवाई करते हुये बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बाढ़ ए एस पी अमरीश राहुल ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है!