रिपोर्ट – संतोष तिवारी
सड़क दुर्धटना में बाइक सवार जीजा-साले की दर्दनाक मौत,तेज रफ्तार की ट्रक ने मारी टक्कर, परिजनों में कोहराम
मुजफ्फरपुर के सरैया में भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना रेवा घाट के पास गिरी चौक की है। जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है। मृतक रिश्ते में जीजा साला थे।
मृतकों की पहचान सरैया के रेवा गांव के रहने वाले विश्वजीत सिंह अपने ससुराल छपरा जिले के परशुरामपुर जाने के लिए निकले थे। उनके साथ उनका साला आदित्य भी था। दोनों बाइक से जा रहे थे। उनकी बाइक जैसे ही रेवा घाट के पास गिरी चौक पर पहुंची, तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, विश्वजीत और उनका साला आदित्य सड़क पर गिर गए।
हादसे की खबर जैसे ही मृतकों के गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। विश्वजीत कुछ घंटे पहले ही पत्नी के भाई के साथ ससुराल के लिए निकला था। दोनों की मौत के बाद उनके घरों में मातम का माहौल है।
उधर, हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक का ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद सरैया थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।सरैया थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में दो युवकों की जान गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मुजफ्फरपुर के SKMCH भेज दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक के संबंध में कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।




