अवधेश कुमार / गोपालगंज
गोपालगंज में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किये जाने के मामले में पुलिस का बयान आया है….सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने 24 घंटे के अंदर आरोपी मोहम्मद सारीक की गिरफ्तारी होने की बात कही है…उन्होंने कहा कि बच्ची की उम्र महज दो साल है…..यूपी के बिजनौर के रहनेवाले युवक ने कल देर शाम दरवाजे पर खेल रही बच्ची को अगवा कर घटना को अंजाम दिया है…स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का भरोसा पुलिस ने परिजनों को दिलाया है….उधर, सदर अस्पताल में भर्ती बच्ची की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है….
BYTE : प्रांजल त्रिपाठी, सदर एसडीपीओ, गोपालगंज




