संवाददाता :- विकास कुमार
आप देख सकते हैं ये तस्वीरें सहरसा स्थित प्रेक्षागृह की हैं, जहाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी दीपेश कुमार, डीडीसी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पदाधिकारियों, कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ बीएलओ, सुपरवाइजर एवं नए मतदाताओं को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने की शपथ दिलाई गई है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।
BYTE :- जिलाधिकारी दीपेश कुमार




