स्नान करने के दौरान तालाब मे डूबने से दो सगे भाई की मौत से मचा कोहराम!

SHARE:

रिपोर्ट– राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अंचल के बारी पंचायत के बाणेश्वर स्थान के बाणगंगा तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। वहीं एक बच्चा को पानी से निकाल कर पुपरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पुपरी में इलाजरत बच्चा फिलहाल ठीक स्थिति में है। बताया जा रहा है कि आज करीब 12 बजे तीन चार बच्चे बाणगंगा तालाब में स्नान करने गए। जिसमें विपिन मिश्रा का दो पुत्र शिवम् मिश्रा (14) व आयुष मिश्रा (12) और रवि मिश्रा का पुत्र आयुष मिश्रा (8) शामिल थे। इस दौरान रौशन मिश्रा का पुत्र तालाब किनारे खड़ा था। स्नान के लिए तालाब में उतरते ही तीनों बच्चे डूब गए। बच्चों को डूबता देख रौशन मिश्रा का पुत्र हल्ला करने लगा। जिस पर ग्रामीण तालाब में उतरकर बच्चों को बाहर निकाला, हालांकि, इस दौरान काफी देर हो गई। उधर, विपिन मिश्रा के दोनों पुत्रों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने काफी देर तक सीपीआर दिया, इसीजी भी की, लेकिन बचने की कोई उम्मीद नहीं देखी। बेनीपट्टी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर कागजी प्रक्रिया में जुट गई है।

Join us on:

और पढ़ें