अपराधी किसी के नहीं, बिहार में अपराधियों पर चढ़ेगी माला- सम्राट चौधरी

SHARE:

रिपोर्ट – सुमित कुमार

मुंगेर दौरे पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का सख्त संदेश बिहार में अपराधियों को माला चढ़ेगी। खैरा गांव में प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम में हुए शामिल

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार से ही अपने गृह विधानसभा क्षेत्र तारापुर पहुंचे हुए हैं। इसके बाद आज रविवार को उन्होंने संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत खैरा गांव में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम सुनने के बाद डिप्टी सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए विकास और कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार की प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं।

सभा को संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार काम कर रही है। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर सरकार की योजनाएं जमीन पर उतर रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में तारापुर और आसपास के इलाकों में विकास की रफ्तार और तेज होगी, जिससे आम लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा।

डिप्टी सीएम ने अपने संबोधन में अपराध और अपराधियों को लेकर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने खुले मंच से अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार में अब अपराधियों को माला पहनाने का काम नहीं, बल्कि माला चढ़ाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध के लिए कोई जगह नहीं है और जो भी कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निट छत्रकांड का जिक्र करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि इस गंभीर घटना को लेकर एसआईटी का गठन कर दिया गया है। जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

डिप्टी सीएम ने कहा कि पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी गई है। पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कानून का राज स्थापित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सभा के अंत में सम्राट चौधरी ने लोगों से विकास और सुशासन के लिए सरकार का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही बिहार को अपराधमुक्त और विकसित राज्य बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

बाइट-सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री

Join us on:

और पढ़ें