दिल्ली मीटिंग के बाद कांग्रेस विधायक सुरेंद्र प्रसाद का बड़ा बयान, 2029- 30 का चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ेगी!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

राजद के साथ गठबंधन नहीं होगा विधायकों के टूटने की अफवाह खारिज”
नीट की तैयारी कर रही छात्रा की रहस्य मय तरीके से मौत और नाबालिक छात्रा को दिनदहाड़े सड़क पर जलाए जाने मामले को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतरेगी

दिल्ली में चल रही अहम बैठक के बाद पटना लौटे वहीं राजद और कांग्रेस के भविष्य के रिश्तों को लेकर पूछे गए सवाल पर सुरेंद्र प्रसाद ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि बैठक में यह भी तय हुआ है कि आने वाले 2029-30 के चुनाव में कांग्रेस और राजद अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पार्टी के छह विधायकों के दूसरी पार्टी में जाने की जो चर्चाएं चल रही थीं, वे पूरी तरह गलत हैं।
सुरेंद्र प्रसाद के मुताबिक,कि कोई भी कांग्रेस विधायक पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा रहा।
उन्होंने कहा कि अब सभी लोगों को यह स्पष्ट जानकारी मिल गई है कि विधायकों के टूटने की खबरें सिर्फ अफवाह हैं और कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है।
वहीं पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की रहस्यमय तरीके से मौत और नाबालिक लड़की को बीच सड़क पर जिंदा जलाए जाने के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस सड़क पर आंदोलन करेगी
बाइट कांग्रेस विधायक बाल्मीकि नगर

Join us on:

और पढ़ें