दक्षिण भारत की तीर्थ यात्रा को मोकामा से निकला 72 श्रद्धालुओं का जत्था!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

मोकामा से आज दक्षिण भारत की तीर्थ यात्रा के लिए 72 यात्रियों का एक जत्था निकला जिसमें स्त्री पुरुष सभी शामिल हैं! एक बस में सवार होकर यह सभी श्रद्धालु दक्षिण भारत के कुल 48 तीर्थ स्थान का दर्शन करेंगे, यह यात्रा 22 दिन तक चलेगी जिसमें दक्षिण भारत के कई प्रमुख तीर्थ स्थल शामिल हैं जैसे जगन्नाथ पुरी, तिरुपति बालाजी,मीनाक्षी मंदिर, श्री सेलम, मल्लिकार्जुन, रामेश्वरम, कन्याकुमारी आदि समेत कुल 48 तीर्थ का दर्शन पूजन करेंगे श्रद्धालु!
इस दल का नेतृत्व कर रहे राजेंद्र पांडेय ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि मोकामा के हाथीदह से गंगा स्नान कर जल लेने के बाद एक लग़जरी बस में सवार होकर हर हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष के साथ आज यात्रा शुरू हुई है, जो 22 दिन तक चलेगी, श्रद्धालुओं में, मोकामा, पटना, बेगूसराय, लखीसराय व मुंगेर के लोग शामिल हैँ!

बाइट – राजेंद्र पांडेय

Join us on:

और पढ़ें