उर्जा ऑडिटोरियम, शास्त्री नगर पटना में रोजगार मेला (18thTranche) का आयोजन!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

दिनांक 24जनवरी 2026 को उर्जा ऑडिटोरियम, शास्त्री नगर पटना में रोजगार मेला (18thTranche) का आयोजन किया गया जिसमें भारत सरकार के केंद्रीय सुरक्षा बलों तथा अन्य विभागों में चयनितअभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र पाने के लिए उर्जा ऑडिटोरियम, शास्त्री नगर पटना में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई| रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप, रोजगार मेला इस दृष्टिकोण को धरातल पर उतारने की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसकी शुरुआत से अब तक देशभर में आयोजित रोजगार मेलों के माध्यम से 11 लाख से अधिक भर्ती पत्र जारी किए जा चुके हैं।पटना के इस कार्यक्रम में भारत सरकार के 11 विभिन्न विभागों के नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले कुल 447 अभ्यर्थी शामिल रहे |

देश भर में पटना सहित 45 स्थानों पर आयोजित होने वाले इस रोज़गार मेले का उद्घाटन माननीय श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से किया गया| इस अवसर पर देश के युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमन्त्री जी ने कहा कि वर्ष 2026 भारत के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बसंत पंचमी के बाद का यह समय अभ्यर्थियों के जीवन में भी नए वसंत के आगमन का संकेत देता है| प्रधानमंत्री जी ने नियुक्ति पत्रों को केवल औपचारिक दस्तावेज नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की यात्रा का संकल्प पत्र बताते हुए कहा कि ये पत्र युवाओं के आत्मविश्वास और देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं।
उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशल से जोड़ना, उन्हें रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से सरकारी भर्तियों को मिशन मोड में करने हेतु रोजगार मेले की शुरुआत की गई है, जिससे पारदर्शी, समयबद्ध और व्यापक भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके।प्रधानमंत्री जी ने बताया कि सरकार द्वारा किए जा रहे वैश्विक व्यापार समझौते भारत की युवा शक्ति को देश और दुनिया में नए अवसरों से जोड़ रहे हैं, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के नए द्वार खुल रहे हैं।उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर में किए जा रहे बड़े पैमाने पर निवेश से निर्माण सहित अनेक क्षेत्रों में युवाओं के लिए व्यापक रोजगार सृजन हो रहा है।
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री जी ने “नागरिक देवो भव:” के मंत्र के साथ सभी चयनित अभ्यर्थियों से पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया तथा वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को दोहराते हुए सभी से इस राष्ट्रीय लक्ष्य की दिशा में मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।
पटना में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथिमाननीय श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह, पंचायती राज और मत्स्य पालन, पशु पालन एवं डेयरी मंत्री, भारत सरकार,ने अपने हाथों से रोजगार पाने वाले चयनित कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिया| नियुक्ति पत्र वितरण के उपरान्त माननीय मंत्री ने चयनित अभियार्थियों के उज्जवल भविष्य के की शुभ कामनाएं दी तथा राष्ट्र निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने का निर्देश भी दिया|

कार्यक्रम में माननीय मंत्री के अलावा श्री निशीत कुमार उज्ज्वल (भा.पु.से) महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल सीमान्त पटना, श्री रुडोल्फ अल्वारेस (भा.पु.से), उप-महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल सीमान्त पटना, श्री के. रंजीत, उप-महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमान्त पटना एवं श्री एच. जितेन सिंह, उप-महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, सीमान्त पटना के साथ कई विभागों से आये वरीय अधिकारी तथा अन्य विशिष्ठ अतिथि भी मौजूद रहे|

यह कार्यक्रम सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना की देख रेख में संपन्न हुआ|

Join us on:

और पढ़ें