तीन साल में राज्य में खुलेंगे 42 नए मेडिकल कॉलेज : मंगल पांडेय!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद।

तीन साल में राज्य में खुलेंगे 42 नए मेडिकल कॉलेज : मंगल पांडेय
-कूर्मा संस्कृति मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल की स्थापना को सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सराहा

विशेष समारोह में फ्री मेडिकल कैंप का भी हुआ आयोजन, मंत्री ने भी बताया शानदार प्रयास।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण मेडिकल सुविधाओं को हर आदमी तक आसानी से पहुंचाने के लिए पूरी गंभीरता के साथ काम कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, पूर्व सांसद डा. जगदीश शर्मा, पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजय पासवान, अरवल विधायक मनोज शर्मा, घोसी विधायक ऋतुराज कुमार, कुर्था विधायक पप्पू वर्मा व संस्था के चेयरमैन शंकर कुमार के साथ कूर्मा संस्कृति मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित एक समारोह के उद्घाटन के बाद उद्गार व्यक्त कर रहे थे। इसके पहले आगत अतिथियों का संस्था के एमडी ओम नारायण व डायरेक्टर डा.राहुल कुमार ने स्वागत किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र की व्यवस्था को ठीक करने में पब्लिक व प्राइवेट दोनो क्षेत्र की भूमिका महत्वपूर्ण है। सरकार खुद के साथ प्राइवेट सेक्टर के सहयोग से जन चिकित्सा व्यवस्था काे लगातार सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। जटिल प्रक्रियाओं को सरल कर हर साल नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की जा रही है ताकि राज्य में अधिक से अधिक डाक्टरों की टीम खड़ी की जा सके। अधिक डाक्टर होने से आम लोगों को इलाज में जाहिर तौर पर सहुलियत होगी।
-कूर्मा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में शीघ्र शुरू होगा आयुष्मान कार्ड से इलाज :
अगले तीन साल में बिहार में 42 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना है। उन्होने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी पूरे देश में आम आदमी के स्वास्थ्य जरूरतों को लेकर बेहद संजीदा हैं। मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 के बाद देश में चिकित्सा सेवा व शिक्षा को नई दिशा प्रदान की है। उनके विजन के आधार पर बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार प्रभावी तरीके से काम हो रहा है। आयुष्मान भारत योजना से सरकार आम आदमी को पांच लाख रुपए तक के इलाज की मुफ्त सुविधा प्रदान करा रही है। उन्होने कहा कि कूर्मा मेडकिल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भी शीघ्र आयुष्मान योजना के तहत मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। कूर्मा अस्पताल को आयुष्मान योजना से इम्पैन्लड करने की प्रक्रिया शीघ्र पूरा कराने के लिए अधिकारियों को हिदायतें दी गई है।
-सुदूर इलाके में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल की पहल सराहनीय :
विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि जहानाबाद जैसे सुदूरवर्ती इलाके के गांव में मेडिकल कॉलेज स्थापना का निर्णय अत्यंत बहादुरी से भरा है। उन्होने संस्था के चेयरमैन शंकर कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक शानदार प्रयास है। सभापति ने कहा कि जहानाबाद उनके स्नातक क्षेत्र का हिस्सा है। ऐसे में उन्हें अपने क्षेत्र में इस तरह के संस्थान की स्थापना से गौरव का अनुभव हो रहा है। उन्होने विभागीय मंत्री से कूर्मा संस्कृति संस्थान के विकास में अपेक्षित मदद की भी अपील की। पूर्व सांसद डा. जगदीश शर्मा ने कहा कि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल की स्थापना कोई साधारण काम नहीं है। जहानाबाद जैसे जिले में इस तरह का उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व शैक्षणिक संस्थान की स्थापना जिलेवासी होने के नाते उनके लिए भी गर्व का विषय है। जगदीश शर्मा ने कहा कि वे विकास के पुजारी हैं। चालीस साल तक विकास की बदौलत ही विधायक व एमपी रहा। ऐसे में जो लोग भी विकास का काम करते हैं, उन्हें अत्यंत खुशी होती है। वे पूरी ताकत से शंकर कुमार जैसे लोगों के साथ हैं। पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने भी कूर्मा संस्कृति मेडिकल कॉलेज की स्थापना को एक क्रांतिकारी विकास कार्य बताते हुए कहा कि उन्हें संस्था के शुरूआत होने से काफी खुशी है। श्री चंद्रवंशी ने कहा कि संस्था के हित में जो भी जरूरी होगा, आगे भी अपनी ओर से पूरी मदद करते रहेंगे। अरवल विधायक मनोज शर्मा, घोसी विधायक ऋतुराज कुमार व कुर्था विधायक पप्पु वर्मा ने भी कूर्मा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल की स्थापना की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सरकार आम लोगों के जीवन स्तर को सुधारने व सहुलियत बढ़ाने के लिए हर स्तर पर लगातार श्रेष्ठ व प्रभावी पहल कर रही है।
-आईएमएक के पूर्व चेयरमैन सहित डाक्टरों की बड़ी टीम रही मौके पर मौजूद रहे।
समारोह में आईएमए के पूर्व चेयरमैन व राज्य के जाने माने सर्जन डा.सहजानंद शर्मा व जहानाबाद के सिविल सर्जन डा. हरिश्चंद्र चौधरी, औषषि विभाग के एडीसी नीरज कुमार मानस के अलावा बिहार भर के दर्जनों विशेषज्ञ प्राख्यात चिकित्सक भी मौजूद थे। मेडिकल कॉलेज परिसर में इस मौके पर फ्री हेल्थ कैंप का भी आयोजन किया गया था। कैंप में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए तकरीबन पांच सौ लोगों ने हेल्थ चेकअप कराया। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से उन्हें फ्री में जरूरी दवाईयां व जांच की भी सुविधा दी गई। समारोह में जिले के विभिन्न सामाजिक उपकरणों से जुड़े हजारों लोग उपस्थित रहे।

Join us on:

और पढ़ें