रिपोर्ट अनमोल कुमार
खूंटी ( झारखंड) । झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों में प्रभाकर कुमार ना केवल मशरूम मैन के रूप में चर्चित हुए बल्कि मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में एक प्रगतिशील कृषक के रूप में भी उभर कर आए हैं। इनके द्वारा दिए गए सलाह मशबीरा से 2500 लखपति दीदी अपना आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो गई है और अपना नाम रोशन कर रही है। लगभग 25000 महिलाएं मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में जीविकोपार्जन कर अपनी जिंदगी सुधार रही है। इनके द्वारा प्रकाशित मशरूम उत्पादन पुस्तिका लोगों को स्वावलम्बी बनाने में सहायक साबित हो रही है। दूरदर्शन पर प्रगतिशील किसान के रूप में प्रभाकर कुमार का साक्षात्कार मशरूम उत्पादकों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ है।
इनके द्वारा मशरूम उत्पाद से निर्मित मूल्यसंबर्धन बस्तुएं ना केवल स्वास्थयबर्धक बल्कि बेहतर आमदनी बनाने का स्रोत भी है।भारतीय तटरक्षक के महानिरीक्षक, इकबाल सिंह चौहान ने भारतीय तरक्षक का प्रतीक चिह्न देकर मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में अद्वितीय काम के लिए प्रभाकर कुमार को सम्मानित किया। केन्द्रीय औधौगिक सुरक्षा बल के कमान्डेंट, दीपक सर ने भी मशरूम उत्पादन के क्षेत्र में अद्वितीय काम के लिए सराहना कर सम्मानित किया। रांची के एक समारोह में मशरूम उत्पाद निर्माण के क्षेत्र में प्रशंसनीय काम के लिए सार्वभौमिक, वैश्विक सम्मान से सिने अभिनेत्री, जयाप्रदा द्वारा भी प्रतीक चिह्न देकर प्रभाकर कुमार को सम्मानित किया गया।एक अन्य समारोह में फिल्म अभिनेत्री, जरीन खान मशरूम उत्पाद के क्षेत्र में डिजिटल समाधान के लिए ग्लोबल प्रतीक चिह्न देकर इन्हें प्रतिष्ठित किया गया।
आत्मनिर्भर प्रदेश और भारत के क्षेत्र में मशरूम उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भगवान बिरसा मुण्डा के जयंती और झारखंड राज्य के स्थापना दिवस पर मशरूम उत्पादों के प्रदर्शनी देखकर महामहिम राष्ट्रपति, द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी द्वारा भी प्रशंसा किया गया।तत्कालीन केन्द्रीय कृषि मंत्री, अर्जुन मुण्डा , उड़ीसा के तत्कालीन महामहिम राज्यपाल,रघुबर दास, सांसद, मनोज तिवारी, सांसद, दीपक प्रकाश सहित कई भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने प्रभाकर कुमार को मशरूम के क्षेत्र में अद्भुत कार्यो भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहित किया ।




